मंडी के सुंदरनगर में सरकारी स्कूल बदहाली के आंसू बहा रहा है। इसी के चलते हराबाग में जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला है सोमवार को वहां एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। इसकी वजह कोई छुट्टी नहीं थी बल्कि वजह थी बच्चों की सुरक्षा पर खतरा। छात्रों को उनके अभिभावकों ने ही स्कूल नहीं भेजा।
दरअसल फोरलेन के किनारे चल रहे इस स्कूल का भवन जर्ज़र हालत में हैं। दीवारों की हालत खराब है। वहीं छत भी कई जगह से उखड़ी हुई है। ये भवन कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक काफी चिंतित हैं और गुस्से में आकर उन्होंने छात्रों को स्कूल ही नहीं भेजा। स्कूल में कुल 40 छात्र पढ़ रहे हैं और आज के दिन एक भी छात्र स्कूल नहीं आया था।
अभिभावकों का कहना है कि इस मामले को लेकर वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं और ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अपने बच्चों को लेकर वह किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सुरक्षित भवन में कक्षाएं स्थानांतरित नहीं होंगी तब तक वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।