Follow Us:

धर्मशाला नाम की स्मार्ट सिटी, आज भी जगह-जगह लगे हैं गंदगी के ढ़ेर

मनोज धीमान |

धर्मशाला को स्मार्ट सिटी बना दिया गया है, लेकिन लोगों की मानसिकता और सोच को स्मार्ट नहीं बनाया गया है। भले ही इस स्मार्ट सिटी के प्रयास से शहर को लाभ मिले हैं, लेकिन धर्मशाला के वार्ड नंबर 12 के लोग अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और डस्टबिन के बजाए बाहर ही कूड़े के ढेर लगा रहे हैं। जिस पर नगर निगम को सरे आम ठेंगा भी दिखाया जा रहा है। आजकल बरसात के मौसम में गंदगी से कई बीमारियां पैदा होती हैं।

हाल ही में फैसला लिया गया था कि इस तरह की हरकत करने वाले को जुर्माना भी किया जाएगा। लेकिन ऐसे में इस तरह नियमों को तोड़ा जाना लोगों के लिए आम बात हो गया है। यूं भी कहा जा सकता है कि स्मार्ट सिटी की स्वच्छता पर वार्ड नंबर 12 गंदगी का दाग लगा रही है।