Follow Us:

हिमाचल में 1937 को कुल्लू के सोहल परिवार ने खरीदा पहला ट्रक

पी.चंद, शिमला |

आज़ादी के बाद भारत देश ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है। छोटा सा पहाड़ी प्रदेश हिमाचल भी आज़ादी से पहले कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। जिस वक्त हिमाचल में सड़कें तक नहीं थी उस वक़्त  हिमाचल में पहला ट्रक 1937 में कुल्लु में खरीद गया था। माना जाता है कि कुल्लू का सबसे पहला ट्रक सोहल परिवार द्वारा खरीदा गया था। इस पहले ट्रक के मालिक थे  लाला रलुमल  सोहल जिन्होंने ये ट्रक खरीदा था।

ये फ़ोटो आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। हो भी क्यों नहीं क्योंकि जिस वक्त लोगों के पास दो वक्त को रोटी का सही जुगाड़ नही हो पाता था। उस ग़ुलामी के ज़माने में ट्रक खरीदना किसी अजूबे से कम नहीं रहा होगा। ट्रक खरीदने के दस साल बाद हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों के पाश से मुक्त हुआ था। सोचो जरा उस वक़्त ये ट्रक कितना आकर्षण का केन्द्र रहा होगा।