Follow Us:

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द सुनाई देगी छुक-छुक की आवाज

desk |

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द ही ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए रेलवे की ओर से ट्रैक पर इंजन चलाकर सफल ट्रायल किया गया है। पांच माह से बंद इस ट्रेन का अब लोग दोबारा आनंद उठा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार कोपरलाहड़ के पास लैंडस्लाइड होने से ये ट्रैक पूरी तरह से ठप हो गया था। जिससे लोगो को दोगुना किराया खर्च कर बसों में सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा था।

वही, स्टेशन अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक ही रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। पठानकोट में चक्की पुल का काम चल रहा है। इसके बाद ही ट्रेन पठानकोट रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।