शादियों के दिन खुलते ही प्रदेश में इस बार सिर्फ 2 दो दिन में सबसे ज्यादा शादियां होने वाली हैं। एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में केवल 2 दिन में 15000 शादियां होने जा रही हैं। माना जा रहा है कि ये आंकड़ा इस साल का प्रदेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यदि दिल्ली जैसे प्रदेश से तुलना करें तो ये आंकड़ा कम है लेकिन प्रदेश को इस समय अधिक शादियां होने के रूप में देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के लगभग सभी मैरिज पैलेस के अलावा बाजेदार, बोटी सभी पूरी तरह से व्यस्त हैं। बताया ये भी जा रहा है कि बाहर से जो लोग प्रदेश में शादियां करने आ रहे हैं उनके लिए खास इंतेजाम महंगे दामों पर किया जा रहा है। इसके अलावा शिमला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा के अलावा प्रदेश के शक्तिपीठों में भी शादियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली से अपनी बेटी की शादी करवाने प्रदेश में आए प्रेम चंद का कहना है कि ''अब हिमाचल में भी शादियों के मौसम में मुश्किल से इंतजाम हो पा रहे हैं।''