Follow Us:

सिलाई के बाद बचे कपड़े से बैग बनाकर बांटने वाले दर्जी को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान

पी. चंद, शिमला |

सिलाई से बचने वाले फालतू कपड़े के कैरी बैग बनाकर फ्री वितरित करने वाले संगड़ाह के एसके टेलर को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बस अड्डा बाजार में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले उक्त शख्स की इस पहल की कद्र सिरमौर जिला प्रशासन ने बखूबी करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया। एसडीएम संगड़ाह द्वारा इस बारे उक्त टेलर को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए निमंत्रण भी दिया जा चुका है।

17 अक्टूबर 2019 को आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित एनएसएस शिविर में मौजूद करीब 60 छात्रों और शिक्षकों को कपड़े के थैले वितरित करने के बाद गत 24 नवंबर को वह लुधियाना स्कूल तथा 29 दिसंबर को डिग्री कॉलेज संगड़ाह के छात्रों व शिक्षकों को भी उक्त थैले मुफ्त बांट चुके हैं। दर्जी की छोटी सी दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने अपने इलाके को पोली बैग मुक्त करने के लिए यह प्रयास किया। पिछले करीब चार माह से उक्त दर्जी सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से कैरी बैग तैयार कर रहे हैं।

अब तक वह दो सौ के करीब छात्रों और अन्य लोगों को निशुल्क कपड़े के बैग बांट चुके हैं। अपने दुकान पर आने वाले लोगों से भी वह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं। उक्त टेलर के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के बाद जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विकास खंड संगड़ाह की कुछ पंचायतों द्वारा भी प्रति परिवार एक बैग फ्री दिए जाने का अभियान शुरू किया जा चुका है। संगड़ाह में सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं ने एसके टेलर के इस प्रयास की सराहना की।