1 अप्रैल से कोरोना वैकसीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसको लेकर शिमला जिला में विशेष तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं। इस आयु वर्ग के लोगों की जनसंख्या पहले वैक्सीनशन ले चुके आयु वर्ग से अधिक है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कल से शुरू होने वाले तीसरे चरण मे 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। अभी तक शिमला जिला में लगलग 70 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।