Follow Us:

बेरोजगार युवा मंच मागल का आमरण अनशन जारी

समाचार फर्स्ट |

अर्की के बागा में सीमेंट प्लाट प्रबंधन के खिलाफ बेरोजगार युवा मंच मागल ने आमरण अनशन शुरू किया है। वीरवार को चौथे दिन अनशन जारी रहा। पंचायत समिति सदस्य दसेरन भराड़ीघाट से दीपचंद ने बेरोजगार युवाओं का समर्थन किया और कहा कि बेरोजगार युवा अपने हक के लिए जो संघर्ष कर रहे हैं, वह जायज है। इससे पूर्व इस कंपनी के जो मालिक थे, उन्होंने सरकार के साथ एमओयू साइन किया था, उसमें यह कहा था कि हम स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे। इसके विपरीत कंपनी ने नाममात्र स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाया है।

अनशन कर रहे युवाओं का कहना है कि पूर्व में भी सरकार व प्रशासन से इस मुद्दे को लेकर बात कर चुके हैं। अब वर्तमान सरकार व प्रशासन से आग्रह करते हैं कि स्थानीय बेरोजगार लोगों को कंपनी में स्थायी रोजगार दिया जाए। पंचायत समिति व यूआइसीएल मजदूर संघ के प्रधान सुरेश ठाकुर ने कहा कि यदि कंपनी हमारी माग नहीं मानती है तो सात जनवरी से पानी की सुविधा बंद कर दी जाएगी।