पहाड़ों पर दो दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं। प्रदेश में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने वाली है। विभाग ने बुधवार को प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी की संभावना जताई है। आज भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है।
बादल छाने से ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है। शिमला में तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि आने वाले दिनों में तापमान में ओर गिरवाट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में लाहुल स्पीति में तापमान माइनस में चल रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान निचले इलाकों में बारिश जबकि कुल्लू लाहुल स्पीति किन्नौऱ ओर चबा के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरवाट आई है जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है । प्रदेश में 28 नवम्बर के बाद मौसम साफ होगा।