हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है जिससे तापमान काफी लुढ़क है। ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर जारी है जबकि निचले इलाकों में रूक-रूक बारिश हो रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने 28 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी इलाकों को छोड़कर पहाड़ी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
विभाग की ओर से शिमला, किन्नौर लाहौल स्पीति कुल्लू जिले में ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है, तो निचले वह मध्यवर्ती इलाकों में बारिश होगी। 29 जनवरी को मध्याह्न के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा।
ये रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान