हिमाचल के सभी जिलों में वीरवार और शुक्रवार को भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वीरवार को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट और शुक्रवार को 4 जिलों कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश सरकार को खराब मौसम के देखते हुए ऐतिहासिकता की सलाह दी है।
प्रदेश में 16 दिसंबर तक मौसम खराब रहने के आसार है। आज सुबह ही हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी है।
मनाली समेत कुल्लू ज़िला के तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शरू हो गई है। तापमान में भारी गिरावट आ गई है और निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद मनाली, लाहौल-स्पिति को जोड़ने वाला रोहतांग दर्रा फिर बंद हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को चेतावनी दी है कि बेवज़ह पहाड़ी इलाकों में न जाएं।