Follow Us:

प्रदेश में कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, 21 और 22 मार्च के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

पी. चंद |

प्रदेश के लोगों को गर्मी और सूखे से निजात मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों 21 और 22 मार्च को मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसको देखते हुए विभाग ने रविवार 21 मार्च के लिए येलो अलर्ट जबकी सोमवार 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं चलने की आशंका है। 

बता दें कि प्रदेश में पिछले लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है। जिस कारण समय से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है। समय पर बारिश बर्फबारी ने होने से किसानों की फसलें सूख गई हैं। निचले इलाकों में अभी से ही पानी की किल्लत होना शुरू हो गई है।