Follow Us:

जनमंच में छलके महिला के आंसू, कहा- 15 साल से घर में नहीं आ रहा पानी, बारिश के पानी से करती हूं गुजारा

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में करीब 6 महीने बाद सरकार का जनमंच सजा है। प्रदेश के सभी जिलों में सरकार के मंत्री जनमंच की अध्यक्षता कर रहे हैं। जनमंच के माध्यम से लोगों ने मंत्रियों की समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। वहीं, बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जनमंच की अध्यक्षता की। इस दौरान मंत्री को अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए एक महिला के आंसू छलक आए।

महिला ने बताया कि वह कोटला पंचायत के भरवाल गांव से संबंध रखती है। उसके घर में 15 साल से पानी नहीं है और न ही नल है। वह बारिश के पानी से खाना बना रही है और उसी से नहाने और बर्तन और कपड़े धोने का काम कर रही हैं। महिला ने बताया कि वह कई बार विभागीय कार्यालय के चक्कर काट चुकी है। कोई भी अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उसकी नहीं सुनता और महिला को पाइपें लाने को बोलते हैं।

महिला इतनी भावुक थी कि महिला ने रोते हुए मंत्री को समस्या बताई। वहीं, महिला की समस्या पर कार्रवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री ने जल शक्ति विभाग के एक्सईएन गुरमिंदर राणा को 15 दिन के अंदर महिला को नल लगाने और पानी पहुंचाने के आदेश जारी किए।