Follow Us:

शिमला में नहीं खुल पाए सिनेमाघर और थियेटर, SOP का इंतज़ार

पी. चंद, शिमला |

लगभग सात महीनों से बंद शिमला के सिनेमा घर और थियेटर नहीं खुल पाए। हालांकि केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर यानी आज से सिनेमाघरों और थियेटर को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन राज्य सरकार की तरह से एसओपी न बनने की वजह से सिनेमाघर बंद है।

शिमला शाही सिनेमाघर के मैनेजर हरीश पाल ने बताया क सरकार की तरफ से सिनेमाघरों को खोलने को लेकर कोई SOP या निर्देश नहीं मिले हैं इस वजह से आज भी थिएटर बंद है। अगर सरकार निर्देश देती है तो वह सिनेमाघर खोलने के लिए तैयार हैं। पिछले 7 महीनों से थियेटर और सिनेमाघर बंद है ऐसे में कर्मचारियों की तनख्वाह भी कम करनी पड़ी है और स्टाफ को भी कम किया गया है। सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल पाई है।