हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की ठियोग पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

अफीम तस्करी के सरगना को किया गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा यह सरगना नेपाल का मूल निवासी है

शिमला के नारकंडा में रहकर तस्करी को अंजाम दे रहा था

इसकी पहचान रवि गिरी (41) के तौर पर हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गाँधी ने खुलासा किया है कि अभियुक्त के बैंक खातों से पिछले करीब दो सालों से 3.40 करोड़ का वित्तीय लेन-देन हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त की सभी अवैध चल-अचल संपति व बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित का शिमला में अपना कारोबार था। अपने कारोबार की आड़ में वह अफीम की तस्करी को भी अंजाम दे रहा था। ठियोग पुलिस पिछले दिनों अफीम बरामदगी के एक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए रवि गिरी तक पहुंची।

दरअसल, ठियोग पुलिस ने एक हफ्ता पहले ठियोग इलाके में डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए ठियोग पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज, तकनीकी इनपुट व ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

ठियोग के एसएचओ की निगरानी और सब इंस्पेक्टर अंकुश की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम को सरगना रवि गिरी के बारे में अहम जानकारियां मिलीं और अभियुक्त को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अगले और पिछले लिंक की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जांच में अफीम तस्करी के संचालन के तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है।

बीते 3 जुलाई को ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई थी। ठियोग थाना क्षेत्र के मतियाना कस्बे में नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को तलाशी के लिए रोका और कार में रखे एक थैले से 1.516 किलो अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नेपाल निवासी तिलक बोहरा और सुधीर बुद्धा के तौर पर हुई थी। ये दोनों शिमला जिला के कुमारसेन के नारकंडा में सेब बगीचे में काम करते हैं। ठियोग पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने सरगना रवि गिरी के बारे में राज खोले और उसे इस पूरी तस्करी का किंगपिन करार दिया। ठियोग पुलिस ने सरगना रवि गिरी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और देर रात उसे गिरफ्त में ले लिया।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

7 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

8 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

8 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

8 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

8 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

10 hours ago