Follow Us:

प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रैड का कोई मामला नहीं, 405 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल नेगेटिव

पी. चंद, शिमला |

जिला कुल्लू में सामुदायिक संचरण को नियंत्रित करने के लिए एक स्पैशल सर्वे किया गया था। यह सेरो-सर्विलांस सर्वे आईजीजी एंटीबॉडीज से कोरोना वायरस पर आधारित था। इस सर्वे के लिए कुल्लू में 10 स्थानों पर 405 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल कोविड-19 की जांच को 3 हफ्ते पहले लिए गए थे

इन ब्लड सैंपल का परिक्षण एनआईटीआरडी, चेन्नई में किया गया था। शनिवार शाम को सभी सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। नैगेटिव आई रिपोर्ट की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव नैगेटिव आई है। इस सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट के अधार पर कहा जा सकता है। कि हिमाचल में अभी तक कम्युनिटी स्प्रैड का कोई सबूत नहीं है।