Follow Us:

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी नहीं, फॉग चल रहा है

DESK |

हिमाचल में अगर आपसे कोई पूछे कि मौसम कैसा चल रहा है तो यही कह सकते हैं कि बारिश -बर्फबारी तो नहीं, लेकिन फॉग जरूर चल रहा है। प्रदेश के कई ईलाके घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। मौसम विभाग ने भी धुंध और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
हिमाचल में ठंड ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, शिमला, चंबा, सिरमौर और किन्नौर में तापमान माइनस के पार चला गया है।

इस बार दिसंबर बिना बारिश-बर्फबारी के निकल गया ।वहीं अब जनवरी में भी बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
हर बार की तरह इस बार भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव न होने का असर देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहा।