हिमाचल के नाहन से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक स्कूल की स्थिति का खुलासा हुआ है। राजकीय प्राथमिक स्कूल मोगीनंद-2 के पास अपना भवन नहीं है औरनौनिहालों की कक्षाएं एक किराये के भवन के बरामदे में चल रही है।
इसका खुलासा उस समय हुआ जब शिक्षा उपनिदेशक दलीप नेगी ने इसका औचक निरीक्षण किया। इस स्कूल में 140 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं, लेकिन यह स्कूल कई वर्षों से किराए के बरामदे में चल रहा है। इसका किराया भी एक जेबीटी अध्यापक देता है।
शिक्षा विभाग नाहन के उप निदेशक दलीप नेगी ने बताया कि स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया तो पता चला कि स्कूल के पास भवन नहीं है और 140 बच्चे एक बरामदे में कक्षा लगाते हैं। स्कूल ने एक कमरा किराये पर लिया हुआ है जिसमें स्कूल का सामान और मिड डे मिल का सामान रखा जाता है और उसका किराया भी एक जेबीटी अध्यापक देता है। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जल्द ही स्कूल को भवन उपलब्ध करवाया जाएगा।