Follow Us:

कोकसर में आज बर्फबारी हुई, कुल्लू में धूप खिलने से लोगों ने ली राहत की सांस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में आज बर्फबारी हुई है। वहीं, करीब एक सप्ताह बाद कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम खराब रहने के बाद आज मौसम खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। धूप खिलने से लोगों को कंपाने वाली सर्दी से राहत मिली है। लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी होने से करीब दो दर्जन संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। इसके साथ रोहतांग में करीब 35 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से मनाली-लेह मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है।

आज मौसम खुलते ही एक बार फिर बीआरओ के द्वारा रोहतांग को यातायात के लिए बहाल करने का अभियान शुरू किया जा सकता है। रोहतांग दर्रा में अभी दो ट्रकों के साथ कई वाहन फंसे हैं। जबकि सेब से भरा एक ट्रक तीन दिनों से राहनीनाला के पास फंसा हुआ है। मौसम खुलने से लाहौल के बागवानों को भी अपने सेब को घाटी से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। हालांकि प्रदेश सरकार ने लोगों की आवाजाही के लिए मनाली से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक एचआरटीसी की बस सेवा शुरू की है जो रोजाना टनल से होकर गुजरेगी। बीआरओ ने बस सेवा शुरू करने को हरी झंडी दी है।