Follow Us:

खतरनाक नाले को पार कर स्कूल जाने के लिए मुश्किलों से जूझ रहे ये बच्चे

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले और खड्डें उफान पर हैं। कहीं बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हो रहे हैं तो कहीं पानी घरों में घुस रहा है। बारिश की वजह से स्कूली छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

चंबा में भारी बारिश के कारण गांव मानकोट में नाले का जल स्तर बढ़ गया। ऐसे में मिडल स्कूल के शिक्षक ने जान जोखिम में डाल बच्चों को नाला पार कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।