Follow Us:

चंडीगढ़-मनाली NH-205 पर आए दिन जाम लगने की ये है वजह

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली 205  पर आए दिन जाम लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं l जैसे कि पहले यहां पर कुछ गाड़ियां खराब होने के कारण सड़क पर जाम लगा था। जिसके चलते जब पुलिस वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो गाड़ियां रॉन्ग साइड से आते है और ओवरटेक करते हैं उनके कारण जाम लगने की अत्यधिक संभावना रहती है।

जिनके कारण उन लोगों के कारण अधिकतर जाम लगने की संभावना बनी रहती है यदि उनको रोका जाए तो वह लोग पुलिस वालों के साथ बदतमीजी पर उतर आते हैं यह गाड़ियां ज्यादातर यहां काम छोटी गाड़ियों वाले ही करते हैं वह अधिकतर जाम लगाते हैं जिसके कारण पुलिस को जाम खोलने में अधिक समय लगता है

सीयूटी इनचार्ज जगदीश सैनी ने कहा कि जाम का अधिकतर खारा छोटी गाड़ियों के कारण जाम लगता है क्योंकि पहले जाम लगा होता है और छोटी गाड़ी वाले वहां से गाड़ी निकालकर आगे गाड़ी ले आते हैं जब उनको रोका जाता है वह लोग बदतमीजी पर उतर आते हैं और ऐसा ही कुछ अलग करते हैं।