- शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सरकार ने लगाई मुहर, जल्द जारी होगी नोटिफिकेशन
- पिछले साल भारी बरसात को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
- पांच साल पुराने बंद नियम को फिर से लागू करने के दिए आदेश
हिमाचल के स्कूलों में मानसून ब्रेक में बदलाव होने जा रहा है। इस बार स्कूलों में समर क्लोजिंग 22 जून की जगह 15 जुलाई से करने की तैयारी की जा रही है । इसके लिए शिक्षा विभाग के भेजे प्रोपोजल पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। अब जल्द ही शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी कर देगा।
दरअसल पिछले साल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चों को भारी परेशानी तका सामना करना पड़ा। इसी के चलते अब शिक्षा विभाग और हिमाचल सरकार ने पांच साल पुराने नियम को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस बार मानसून ब्रेक 15 जुलाई से 21 अगस्त तक करने का फैसला लिया गया है
बताया जा रहा है कि हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग को जल्द इस बारे में आदेश जारी करने के लिए कहा है। इसी तरह बात करें कुल्लू जिले की तो कुल्लू जिले में मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 13 अगस्त तक रहेगा। वहीं, विंटर स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां तीन दिन ही रहेगी, यानि विंटर स्कूल में मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा।
जानकारी के अनुसार, शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग को प्रोपोजल के जरिए पिछले साल बरसात में हुई दिक्कतों के बारे में बताया जिसके चलते शिक्षा विभाग ने छुट्टियों में बदलाव करने का फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि जल्द छुट्टियों में बदलाव को लेकर आदेश जारी होंगे। पिछले साल भारी बरसात से सबक लेते हुए इस बार छुट्टियों के शेड्यूल को बदलने की सिफारिश की गई है
ताकि इस बार शिक्षक और छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
फिलहाल अब छुट्टियों के बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग की नोटिफिकेशन का इंतजार है।