Follow Us:

इस बार पूरी नहीं होगी व्हाइट न्यू ईयर की आस

बिट्टू सूर्यवंशी |

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट यानी बर्फ से पर्यटकों को निराशा मिलने के आसार है। न्यू ईयर यानी नववर्ष के उपलक्ष्य पर बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान में वह नमी नहीं है जिससे कि आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई जा सके। हालांकि 29 दिसंबर को भी नार्थ पकिस्तान से सक्रिय हुई पश्चिमी हवाओं ने प्रदेश की ओर रुख किया था, लेकिन ये अधिक प्रभावशाली नहीं थीं।

हालांकि मैक्लोडगंज सहित आस पास के पर्यटक स्थलों पर भारी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे है। पर्यटक नया साल मनाने के लिए हर साल पर्यटन नगरी आते हैं और यहां से नव वर्ष का आगाज करते हैं। दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं है। इस दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश का तापमान करीब दो डिग्री कम हो सकता है। इस अवधि में प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलेंगी।