Follow Us:

हिमाचल के इस गांव ने वोट देने के बदले मांगा ‘हेलिपैड’

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के एक गांव ने वोट करने के बदले नेताओं के सामने एक अनोखी मांग रखी है। एक वैब पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पीति की कोकसर पंचायत ने एक वोट करने के बदले हेलिपैड की मांग रखी है। 450 निवासियों और 300 मतदाताओं वाला कोकसर लाहौल-स्पीति की पहली पंचायत है, जो तीन छोटे गांवों कोकसर, डिंपुक और रमथांग से मिलकर बनी है।

ठंड के मौसम में कोकसर के सारे लोग तीन-चार महीने के लिए अपना गांव छोड़कर कुल्लू जैसे गर्म इलाके में चले जाते हैं। हद से ज्यादा ठंड की वजह से उन दिनों के लिए कोकसर का संपर्क बाकी हिमाचल से टूट जाता है। लोगों को उम्मीद है कि एक चॉपर अगर गांव आ सके तो उनकी यह परेशानी दूर हो जाएगी।

स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर भारी बर्फबारी के वक्त अगर कोई बीमार पड़ जाए तो आप कुछ नहीं कर सकते। यहां रमथांग में रहने वाले सुदर्शन कुमार बताते हैं कि कई बार मौसम इतना खराब हो जाता है कि आप दो किलोमीटर दूर पड़ोस के गांव डिंपुक तक नहीं जा सकते, उम्मीद है कि चॉपर लिंक से जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।