हिमाचल

कांगड़ा शहर में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो कटेगा चालान

अगर आप भी कांगड़ा उपमंडल में तहसील चौक से लेकर मटौर चौक तक अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस अब इस इलाके में सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सखत कदम उठाने जा रही है। यदि अब तहसील चौक से लेकर मटौर चौक तक कोई वाहन सड़क किनारे खड़ा पाया गया तो प्रशासन और पुलिस विभाग उसके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मौके पर चालान काटेगा। इसलिए अब आप सड़क के दोनों किनारों पर खींची गई सफेद लाइन को पार्किंग समझने की भूल न करें। क्योंकि ऐसा करना अब आपको महंगा पड़ सकता है।

उधर, एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा और डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने लोगों से कांगड़ा शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। यदि कोई इनकी अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में जिला अधिकारी कांगड़ा द्वारा कांगड़ा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सरल बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत कांगड़ा शहर में यातायात को सरल बनाने के लिए एसडीम कांगड़ा को ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था बनाने के लिए विशेष अधिकार दिए गए। जिनका प्रयोग करते हुए कांगड़ा शहर में लोगों को जाम की समस्या और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए थे।

कांगड़ा शहर के लिए बनाए गए ट्रैफिक नियमों में भारी मालवाहक वाहनों को कांगड़ा शहर में आने की अनुमति केवल रात के 8:00 बजे से लेकर सुबह के 8:00 बजे तक ही दी गई है। लोडिंग और अनलोडिंग करने के लिए विशेष स्थान चिन्हित किए गए थे जहां पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम किया जाएगा। लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि इन नियमों की अवहेलना हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप दिन के समय में भी बड़े मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। लोडिंग और अनलोडिंग का काम चिन्हित स्थानों के बजाय कहीं भी किया जा रहा है। जिस कारण शहर में जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है। प्रशासन ने उन सभी वर्गों के लिए यह चेतावनी जारी की है कि ट्रैफिक के लिए बनाए गए नियमों का पूर्व अनुसार पालन करें अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Samachar First

Recent Posts

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

2 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

3 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

3 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

3 hours ago

डीसी ने मुल्थान में प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा, प्रबंधन को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को मुल्थान में पन बिजली परियोजना से प्रभावित क्षेत्र का…

3 hours ago

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

18 hours ago