Follow Us:

शिमला में पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं, जल प्रबंधन निगम हुआ सख्त

पी. चंद, शिमला |

शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है। चेतावनी के बाद भी पानी की बर्बादी बंद न करने पर अब निगम ने शहर में ओवर फ्लो पानी की टंकियों क  कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है। बुधवार को जल प्रबधन निगम के एसडीओ मेहबूब शेख की अगवाई में सुबह चार बजे एक टीम शहर में लोअर बाजार मिडिल बाजार, राम बाजार और काट रोड में निरीक्षण करने पहुंची ओर टीम को शहर में जगह जगह पानी की टंकियां ओवर फ्लो होती हुई मिली। टीम ने उसी समय इन भवनों के पानी के कनेक्शन प्लग कर दिए । अब इन भवन मालिको को निगम में दो हजार जुर्माना भरना पड़ेगा जिसके बाद ही इन भवनों को पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी।

निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर से कई क्षेत्रों से पानी का फ्लो कम आने की शिकायतें आ रही थी। इसी को देखते हुए आज सुबह जब निरीक्षण किया गया तो शहर में 12 भवनों में टेकियां ओवर फ्लो करती हुई पाई गई जिनके कनेक्शन प्लग कर दिए गए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक नलों में भी सुबह पानी बहता हुआ पाया गया है। लोगों ने इन नलकों मे अपने ड्रम लगा कर पानी छोड़ दिया था जोकि ओवर फ्लो कर रहा था। इन नलों में पानी का फ्लो कम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बार बार आग्रह के बाद भी शहर में पानी की बर्बादी नही रुक रही है। टेकियां ओवर फ्लो होने से दूसरे भवनों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को पानी की बर्बादी न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है । बावजूद इसके पानी की बर्बादी नहीं रूक रही है। अब ऐसे भवनों के कनेक्शन प्लग किए जा रहे हैं। अब निगम की टीमें शहर के अन्य हिस्सों में भी निरीक्षण करने जाएंगी और पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।