वीरवार सुबह के समय हुई तेज बारिश ने ज्वालाजी के साथ लगते क्षेत्र अम्ब पठियार के एक घर और दुकान में जमकर कहर मचाया। देखते ही देखते घर और दुकान तालाब में तबदील हो गया। घर के अंदर 1 फुट से भी ऊपर पानी पहुंच गया था। यह सब देख परिवार के लोग हड़बड़ा और घर का सारा समान समेटने लगे। जब तक वे सामान को समेट पाते तब तक सारा सामान भीग चुका था। यह घर प्यारे लाल शर्मा का है और घर में तीन कमरे बने हुए थे। इन तीनों कमरों में रखा सामान पानी आने से खराब हो गया। इसके अलावा घर के ऊपर बनी करियाने की दुकान के अंदर रखा सामान भी यहां पानी आने से पूरी तरह से खराब हो गया।
परिवार के सभी सदस्यों ने घर में हुए नुकसान के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने सड़क किनारे नालियां बनाने का काम किया है। परिजनों का आरोप है कि इतने सालें में कभी घर में पानी नहीं आया लेकिन विभाग द्वारा यहां सड़क किनारे एक तरफ ही नालियां बनाई गई है, जबकि दूसरी नहीं बनाई गई हैं। दो साल पहले विभाग ने दूसरी तरफ कच्ची नालियां बनाई थी। लेकिन, दूसरी तरफ की नालियां बंद होने के चलते और एक तरफ ढलान बनी जिससे सारा पानी घर के अंदर जा घुसा। घर के मालिक प्यारे लाल शर्मा का कहना है कि घर और दुकान में 1 फुट से भी ज्यादा पानी आया जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा बाल्टियों में भरकर बाहर निकालना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो भी बारिश के कारण उनका नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। घर के मालिक ने दावा किया है कि इस पानी से उनका लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बच्चों की किताबों से लेकर बेडबॉक्स के अंदर भी घुसा पानी
घर मे आई पानी की बाढ़ के चलते बच्चों के स्कूली बैग में रखी किताबें भी सारी पानी से भीग गई। जिसे परिजनों द्वारा बाहर रख कर सुखाया जा रहा है। यही नहीं, यहां कमरें में रखे बेडबॉक्स में भी तकरीबन आधा फुट तक पानी भर गया और इसके अंदर रखा हुआ सामान भी पूरी तरह से भीग गया। इसमें रखे कुछ जरूरी कागजात भी पानी से धूल गए। इस पूरे मामले को लेकर घर के मालिक प्यारे लाल ने इस बारे अंब-पठियार के उप प्रधान राजेन्द्र राणा को सूचित किया जिन्होंने मौके का जायजा लिया। इसके साथ ही प्यारे लाल ने पटवारी सहित नेशनल हाइवे के आला अधिकारियों को भी इस बारे अवगत करवाया और मौके का जायजा करने को कहा। वह ज्वालाजी एसडीएम को भी एक शिकायत पत्र सौपेंगे, जिसके कारण उनका इतना नुकसान हुआ है।
नेशनल हाइवे के निदेशक का कहना
इस मामले को लेकर नेशनल हाइवे के निदेशक बीएस रावत का कहना है कि ऐसा मामला उनके ध्यान में नहीं है। यदि यहां ऐसा कुछ हुआ है तो इसका जायजा लिया जाएगा और यहां कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।