Ekadashi Royal Bath Renuka Jiकार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रेणुका जी में आज हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के अवसर पर आज पवित्र झील में शाही स्नान किया गया, जो सुबह 4:30 बजे से शुरू हुआ और दिनभर जारी रहा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे, जो सदियों पुरानी परंपरा के तहत झील में स्नान करते हुए पाप मुक्त होने और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना कर रहे थे।
श्रद्धालुओं ने अपनी गहरी आस्था और जुड़ाव का उल्लेख करते हुए बताया कि यह पवित्र स्थल उनके लिए अत्यंत महत्व रखता है और वे कई वर्षों से इस विशेष दिन पर रेणुका जी पहुंचते आ रहे हैं। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र धार्मिक आस्था और उल्लास से भर गया, और लोगों ने इस पर्व को परंपरा का निर्वहन मानते हुए श्रद्धा से मनाया।