हिमाचल के मुख्यमंत्री को धमकी देने के बाद खालिस्तान समर्थक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी धमकी दी है। ये धमकी ऊना औऱ सोलन के पत्रकारों के माध्यम से जगत प्रकाश नड्डा को दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकारों को इंटरनेशनल कॉल आया था जिसके बाद रिकॉर्डिंग संदेश दिया है। रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेवार हैं, क्योंकि वे भाजपा के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष हैं। बावजूद इसके किसानों के हितों की सुनवाई भी नहीं हो रही है।
खालिस्तान समर्थक औऱ सिख़ फॉर जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पहले भी मु्ख्यमंत्री को धमकी दी थी। ऐसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा तो पहले से ही चाक चौबंद हैं लेकिन प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसे साजिशें रची जा रही हैं। इस संबंध में पन्नू के खिलाफ शिमला के साइबर थाने में पहले ही एफआइआर दर्ज है। इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है। अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही पन्नू ने लोगों से भी साफ़ कहा है कि वे 15 अगस्त को घरों में ही रहे।