Follow Us:

पारंगत स्कूल में नाट्य कार्यशाला का समापन, छात्रों को रंगमंच की बारीकियों का मिला प्रशिक्षण

|

 

Theatre workshop:  नाहन के पारंगत स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन स्टेपको नाहन ने किया, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रंगमंच के प्रति जागरूक करना और उनके अभिनय कौशल को निखारना था। कार्यशाला में पारंगत स्कूल के 30 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अभिनय कला के विभिन्न आयामों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला का संचालन स्टेपको के निर्देशक रजित सिंह कँवर ने किया, जबकि बीबीसी वर्ल्ड से जुड़े राजेश चौहान ने मीडिया और पत्रकारिता के विषय में जानकारी दी। छात्रों को अभिनय, संवाद, भाव-भंगिमा, शरीर की भाषा और स्वर के उचित उपयोग की तकनीकों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रथम दिन, प्रशिक्षिका सुश्री वर्मा ने छात्रों को रंगमंच के मूल सिद्धांतों और अभिनय की बुनियादी तकनीकों, जैसे इम्प्रोवाइजेशन और कैरेक्टर बिल्डिंग, का अभ्यास कराया। दूसरे दिन छात्रों को नाट्य शास्त्र के आधार पर भाव अभिव्यक्ति का अभ्यास कराया गया। अंतिम दिन, छात्रों ने समूह कार्य और थिएटर गेम्स में भाग लेकर अपने कौशल को और अधिक परिपक्व किया।

कार्यशाला के समापन पर पारंगत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की निदेशक सुश्री तन्वी नरूला ने स्टेपको का धन्यवाद करते हुए कहा, “इस कार्यशाला का उद्देश्य केवल नाट्य कला सिखाना नहीं, बल्कि छात्रों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने का अवसर देना है।”