Follow Us:

मंडी कॉलेज के तीन NCC कैडिटों ने गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में लिया भाग

बीरबल शर्मा |

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के एनसीसी कैडिटों पंकज कुमार, अजय कुमार और सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल ठाकुर ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली व प्रधानमंत्री रैली में भाग लिया। एनसीसी भारतीय वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने जानकारी देते हुए कहा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र व एनसीसी एयर विंग कैडेट पंकज कुमार गणतंत्र दिवस शिवर दिल्ली और प्रधानमंत्री रैली में गार्ड ऑफ ऑनर कंटिजेंट में शामिल रहे। पंकज कुमार कोटमोरस (धुआंधार) के रहने वाले है। पंकज के पिता दीवान ठाकुर एक सामाजिक कार्यकर्ता है।

महाविद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट अजय कुमार मंडी महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र है। अजय कुमार मंडी के कोटली के रहने वाले है। महाविद्यालय एनसीसी आर्मी विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल ठाकुर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र है। राहुल मंडी के पधर क्षेत्र के रहने वाले है। देश के प्रधानमंत्री ने आज 28 जनवरी को करिअप्पा ग्राउंड दिल्ली में प्रधानमंत्री रैली में देश के एनसीसी कैडेटों के जोश और जज्बे को सलाम किया है।

हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस के शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा, मेजर डॉ चेतन सिंह राणा, लेफ्टिनेंट डॉ स्मृति ठाकुर ने होनहार एनसीसी कैडेटों को बधाई दी है।