19 मई को होने वाले 7वें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शिमला में सुरक्षा टुकड़ियां पहुंच गई हैं। बुधवार को आईटीबीपी के जवान शिमला में गश्त करते दिखे। लोकसभा चुनाव को लेकर इन जवानों को विभिन्न जगह तैनात किया गया है। सुरक्षा को लेकर बाहरी राज्यों से आई टुकड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि शिमला में आईटीबीपी, छत्तीसगर्ड आर्म्ड पुलिस सहित तीन टुकड़ियां पहुंच चुकी है ।
उन्होंने बताया कि इनमे से कुछ जवानों को स्ट्रांग रूम में तैनात किया जा रहा है तथा कुछ मतदान केंद्रों में रहेंगे। कुछ जवानों की तैनाती थानों के अंतर्गत की गई है वह स्थानीय पुलिस के साथ रहकर सुरक्षा का कार्य करेगी । इसके अतिरिक्त हरियाणा से गृहरक्षक के 317 जवान भी लोकसभा डयूटी के लिए शिमला पहुंचे हैं।