Follow Us:

हिमाचल में 2 दिन जमकर बरसेगें बादल, आंधी-तूफान की चेतावनी

समाचार फर्स्ट |

राजधानी शिमला में करीब तीन घंटों तक बादल जमकर बरसे। प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी शाम के समय बारिश हुई है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ठंडा होने से मैदानी क्षेत्रों के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 और 10 जून को प्रदेश के कांगड़ा शिमला और मंडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अंधी-तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 14 जून तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

उधर प्रदेश के निचले इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी है। ऊना में 67,2 मिलीमीटर ,पर्यटन स्थल कुफरी में 91.0 , शिमला में 49,9 , धर्मशाला में 14.4 , मंडी के सुंदरनगर में 28.5 औऱ शिमला जिला के जुब्बड़हट्टी में 33.5 मिनीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।