रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर ने सूचित किया है कि लोकसभा चुनाव-2019 के अंतर्गत हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर चुनावी व्यय खातों का पूर्ण मिलान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अवधि 22 जून, 2019 को समाप्त हो रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि यदि उन्होंने 18 जून, 2019 को आयोजित बैठक में चुनावी व्यय रजिस्टर, सहायक दस्तावेजों सहित खातों का त्रुटी रहित और पूर्ण मिलान अभी तक नहीं करवाया है तो वे 22 जून, 2019 तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के साथ यह प्रक्रिया अवश्य पूर्ण कर लें। निर्धारित अवधि तक चुनावी व्यय का पूर्ण मिलान करने में असफल रहने पर संबंधित प्रत्याशी को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किया जा सकता है।