Follow Us:

हमीरपुर में एक बार फिर बारिश में ही कर दी टायरिंग, विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

नवनीत बत्ता |

एक तरफ जहां सरकार टायरिंग को लेकर और सड़कों की क्वालिटी को लेकर बार-बार सवाल उठाती रहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री क्वालिटी कंट्रोल सेल ने विशेष दस्ता तैयार भी किया है। इसके बावजूद भी हमीरपुर लोकनिर्माण विभाग सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है।

ऐसा ही एक ताजा मामला हमीरपुर के दंगडी में सामने देखने को मिला जहां सरकार के निर्देशों को दरकिनार करते हुए बारिश में ही टायरिंग की जा रही है।

जहां एक तरफ लाखों रूपये का बजट सड़क रिपयेर के लिए किया जा रहा है पर टायरिंग के तापमान होना जरूरी होता है पर यहां पर बारिश में ही टायरिंग शुरू दी जो कुछ दिनों के बाद सड़क फिर से गढ्ढों में तब्दलील हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी विभाग की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

वहीं, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी टायरिंग के लिए निकल चुकी थी इसलिए बारिश में ही टायरिंग करनी पड़ी।