Follow Us:

तीसा दुष्कर्म मामलाः शांति बहाली के लिए Peace कमेटी का गठन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चुराह में स्कूल में घुसकर शिक्षकों के साथ मारपीट के बाद दो दिन लगातार प्रदर्शन के बाद बिगड़े हालात मंगलवार को कुछ सामान्य हुए हैं। प्रशासन ने एरिया में शांति बनाए रखने के के लिए एक 26 सदस्यीय Peace कमेटी का गठन किया है। जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। मंगलवार को चुराह में DC चंबा सुदेश मोख्टा और SP चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने इस मामले को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फैंस कर इसकी जानकारी दी।

प्रेस कॉन्फैंस के दौरान दोनों समुदाय के लोगों को मामले में शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। साथ ही तीसा थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं डीसी ने SHO को मामले के दौरान वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा DC चंबा ने SDM तीसा और DSP सलूणी को हटा दिया है। इनकी जगह अब एसडीएम भटियात अश्वनी को अतिरिक्त चार्ज और SDM भरमौर बाल कृष्ण को भी इनके साथ तैनात किया है।

प्रेस कॉन्फैंस के बाद दोंनो समुदाय के लोगों ने SDM कार्यालय तीसा से लेकर भंजराडू बस स्टैंड तक एक पदयात्रा निकाली। इस दौरान सैंकड़ों के हिसाब से दोनों समुदाय वर्ग के लोग उपस्थित रहे।