Follow Us:

युवा स्वयंसेवी बनने के लिए 11 सितम्बर तक करें आवेदन

डेस्क |

 युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिला कांगड़ा के दो विकास खण्ड, बैजनाथ व परागपरु में युवा स्वयंसेवी के पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर युवा विकास गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन हेतु वर्ष 2023-25 की अवधि के लिए यह पद भरे जाएंगे। जिसके लिए चयनित युवाओं को तीन हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी के लिए 18 से 27 वर्ष आयुवर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। खंड स्तर पर यूथ वॉलंटियर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों के लिए बैजनाथ तथा परागपुर के युवा आवेदन प्रोफार्मा भर कर इसे 11 सितम्बर 2023 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया इच्छुक युवा उपायुक्त कांगड़ा की वेबसाईट http://hpkangra.nic.in/notices/recruitments के माध्यम से आवेदन प्रोफार्मा प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892222317 अथवा ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।