Follow Us:

झण्डा दिवस के लिए हो रही फंड्स की कमी: सुरेश कुमार वर्मा

नवनीत बत्ता |

हिमाचल को वीरों की भूमि कहा जाता है। इस प्रदेश के लाखों सैनिक देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन, कल यानि 7 दिसंबर को झण्डा दिवस के लिए पैसा इकट्ठा नहीं हो पा रहा है। हर साल की तरह हमीरपुर सैनिक कल्याण बोर्ड झण्डा दिवस मनाने जा रहा है लेकिन इस बार लोगों के पैसा देने में गिरावट आई है।

सैनिक कल्याण बोर्ड और रिटायर ब्रिर्गेडियर सुरेश कुमार वर्मा  ने जानकारी देते हुए कहा कि झण्डा दिवस के लिए  लोग ऑनलाइन या ऑफिस में आकर पैसा जमा करवाते है, पिछली बार सैनिक कल्याण बोर्ड के खाते में 30 लाख से ज्यादा फंड जमा हुआ था पर इस बार कुल 24 लाख रुपए ही जमा हो सके।