Follow Us:

विजयादशमी पर साइबर सेल ने दिया शानदार संदेश, साइबर क्राइम से बचने के लिए उठाएं ये 10 कदम

डेस्क |

विजयादशमी यानी दशहरे के मौके पर हिमाचल प्रदेश में साइबर सेल ने बधाई देते हुए एक शानदार तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में जहां एक ओर बधाई दी गई हैं वहीं मां दुर्गा के 10 हाथों में शोभित हथियारों को साइबर क्राइम के अलर्ट से रिलेट किया गया है। साफ कहें तो साइबर सेल ये संदेश दे रहा है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमें भी 10 हथियारों रूपी ये ऐहतियात अपनाने चाहिए। इसके साथ ही विभाग ने वीडियो भी शेयर किया है जिसे नीचे लिंक पर देख सकते हैं…

http://samacharfirst.com/2020/10/to-safe-for-cyber-crime-you-have-to-follow-10-rules-34442

  • इनमें पहला है Bow & Arrow(तीर-कमान). साइबर सेल ने इसे मल्टी लेवल एथेंटिकेशन से रिलेट किया है। इसका मतलब है कि सिंगल सिक्यूरिटी काफी नहीं है। ऐप या फंक्शन के लिए अलग-अलग एथेंटिकेशन स्तर असाइन करें।
  • Lotus(कमल का फूल). सेल ने इसे Be Vigil से रिलेट किया है जिसका मतलब है कि सतर्कता बरतें।
  • सुदर्शन चक्रा, सेल ने इसे इंटरनेट सिक्यूरिटी शील्ड से रिलेट किया है जिसका मतलब है कि इंटरनेट सुरक्षा कवच। ऑनलाइन रहते वक़्त इंटरनेट और सिस्टम की सुरक्षा जरूरी है।
  • Mace(गदा), सेल ने इसे रिपोर्ट साइबर क्राइम से रिलेट किया है जिसका मतलब है कि साइबर अपराध की रिपोर्ट करें।
  • Spear(भाला), सेल ने इसे बैक अप से रिलेट किया है।
  • Axe(कुल्हाड़ी), सेल ने इसे स्पैम फील्टर से रिलेट किया है जिसका मतलब है कि स्पैम चीज़ों को छांटते रहें।
  • Conch(शंख), सेल ने इसे अलर्ट मैकनिज़्म से रिलेट किया है जिसका मतलब है कि अलर्ट का कोई तंत्र रहे जब कुछ ग़लत होता है तो।
  • Sword(तलवार), सेल ने इसे सिक्योर योर सोशल मीडिया प्राइवेसी से रिलेट किया है। इसका मतलब है कि अपनी सोशल मीडिया की प्राइवेसी को सुरक्षित रखें।
  • वज्र, सेल ने इसे सॉफ्टेवेयर अपडेटर से रिलेट किया है।
  • आख़िर में त्रिशूल है जिसे पासवर्ड, प्राइवेसी औऱ पर्सनल आइडेंटिटी से रिलेट किया गया है।

विभाग का मानना है कि इन 10 प्रीकॉशन्स के साथ आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं।