हिमाचल प्रदेश मंगलवार से शीतलहर की चपेट में हैं। हालांकि दिन के वक़्त धूप तो खिल रही है लेकिन लगातार बहती ठंडी हवा तापमान में काफी गिरावट ला रही है। इसी कड़ी में ख़बर है कि आज बुधवार का दिन ऊना में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है। आज के दिन का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले तापमान में गिरावट हो रही थी लेकिन ऊना जिला में इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा था। बुधवार को अचानक कोहरा बढ़ने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में धुंध के और गहरने होने की उम्मीद रहेगी। आगामी वक़्त में जिला और भी ज्यादा शीत लहर की चपेट में आने वाला है। बुधवार को पहली बार पूरा ऊना जिला गहरी धुंध के आगोश में लिपटा नज़र आया। हालांकि करीब 10 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।