Follow Us:

विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आज सदन में किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ तो प्रश्नकाल के दौरान नियम 62 के तहत झंडुता विधायक जीत राम कटवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में निर्माणाधीन फोर लेन परियोजना से जनता को हो रहे नुकसान असुविधा से उत्पन्न स्थिति से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे।

उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रस्ताव करेंगे की राज्य की यथा लागू व्यापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का संशोधन करने के लिए विधायक को पुनः स्थापित करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ हिमाचल प्रदेश माल और सेवा कर विधायक को भी पुर स्थापित किया जाएगा।

इसके साथ हिमाचल प्रदेश निक्षेप के हित का संरक्षण संशोधन विधेयक भी पारित हो सकता है। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रदेश गोवंश संरक्षण और संवर्धन विधेयक 2018 को सदन में रखेंगे। अंत में आज महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी नियम 130 के अंतर्गत राकेश पठानिया, बलवीर सिंह, विक्रम सिंह, परमजीत सिंह पम्मी और प्रदेश की नौजवान पीढ़ी में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु सदन में चर्चा करेंगे।