आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन विभाग ने कुल्लू में जिला संपर्क केंद्र एवं मतदाता हेल्पलाइन केंद्र स्थापित कर दीया गया है। इसका टोल फ्री दूरभाष नंबर 1950 है। इस नंबर पर कोई भी नागरिक या मतदाता विभिन्न सूचनाएं प्राप्त कर सकता है और अपने सुझाव या शिकायत भी दर्ज करवा सकता है।
इस केंद्र से मतदाता पंजीकरण संबंधी अपने फॉर्म की स्थिति, मतदाता पंजीकरण अधिकारियों, मतदान केंद्रों, इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि यह केंद्र सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यशील रहेगा। लोकसभा चुनाव की घोषणा की तिथि से यह केंद्र सुबह 9 बजे से सायं 9 बजे तक काम करता रहेगा।