लॉक डाउन के चलते जिला प्रशासन सब्ज़ियों के दाम तय कर रहा है। जिससे ग्राहकों को लाभ मिल रहा है। आजकल अचानक टमाटर के भाव बढ़ गए है। जो टमाटर दो दिन पहले तक 20 रुपए किलो के भाव से बिक रहा था वह अब 40 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। इसमें भी समस्या ये है कि स्थानीय टमाटर तो 50 रुपए थोक के भाव से बिक रहा है।
शिमला के दुकानदारों का कहना है कि आज प्रशासन ने 29 रुपए टमाटर का थोक भाव तय किया है। जबकि बिक्री का भाव 42 रुपए रखा गया है। लेकिन दुकानदारों को ढली सब्ज़ी मंडी से टमाटर का भाव 50 रुपए थोक के भाव मिला ऐसे में वह 42 रुपए किलो के हिसाब से कैसे बेचे। आजतक दुकानदार अपनी मनमानी नही कर पा रहे है। क्योंकि सब्ज़ियों व फलों की रेट लिस्ट सुबह ही जारी हो जाती है।