धर्मशाला में शनिवार से शुरू हुई पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन से ही बारिश का कहर जारी है। पिछले दो दिनों में बारिश के चलते पुलिस को बीच में भर्ती प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान पुलिस मैदान धर्मशाला में ग्राउंड में पहुंचे युवाओं को भी बारिश के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि, बारिश की वजह से पुलिस मैदान में कीचड़ है, लेकिन भर्ती में भाग लेने आए युवाओं का जोश देखने ही बनता है।
विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं का कहना है कि हालांकि कीचड़ की वजह से दौड़ने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, लेकिन जिस लक्ष्य को लेकर आए हैं, उसे हर हाल में हासिल करना है। यही कारण है कि कीचड़ में गिरते संभलते हुए युवा दौड़ पूरी कर रहे हैं।
गौरतलब है पुलिस में महिला तथा पुरुष कांस्टेबल के 236 पदों पर भर्ती के लिए जिला पुलिस के पास 32 हजार के लगभग आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से प्रतिदिन 3000 के लगभग अभयार्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है।