Follow Us:

प्रदेश में कुल एक्टिव केस 175, देखें हर जिले की रिपोर्ट

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे है। पर राहत भरी खबरे भी मिल रही है। अब कोरोना के थोड़े मामले ही सामने आ रहे है। कोरोना से कई लोग ठीक भी हो रहे है। कोरोना के बढ़ते केस में कांगड़ा जिला टॉप पर है। इसमें कोरोना के एक्टिव केस 56 है।

स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह से दोपहर तक मामले बिलासपुर में 24 मामले है और इनमें एक्टिव 7 मामले है। चंबा में 35 मामले एकटिव केस 10, हमीरपुर में 131 मामले एक्टिव केस 38, कांगड़ा में 128 मामले एक्टिव केस 56, किन्नौर में 2 मामले एक्टिव केस 2, कुल्लू में 4 मामले एक्टिव केस 2, मंड़ी में 22 मामले एक्टिव केस 7, शिमला में 15 मामले एक्टिव केस 4, सिरमौर में 26 मामले एक्टिव केस 15, सोलन में 38 मामले एक्टिव केस 9 औऱ ऊना में 61 मामले एक्टिव केस 25 है। प्रदेश में 486 मामले औऱ कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 175 है। प्रदेश में 294 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।