Lahaul-Spiti snowfall accident: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में रविवार रात एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। दिल्ली के पर्यटकों की एक इनोवा गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर टिप्पर से टकरा गई। हादसे में दिल्ली के 49 वर्षीय भीषण गर्ग की मौत हो गई, जो एक कंपनी के मालिक थे। वहीं, गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतांग में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।
यह दुर्घटना रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल के पास स्नो-गैलरी और पागल नाला के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, DL-9CAT9501 नंबर की गाड़ी ने लाइन ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार के कारण संतुलन खो दिया और दूसरी लेन पर खड़े टिप्पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे चला गया और गाड़ी के एयरबैग खुलने के बावजूद जानमाल का नुकसान हुआ।
घायलों की पहचान परवेज आलम, लेखराज और तरुण के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर क्षेत्र के निवासी हैं। गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई।
ताजा हिमपात के कारण सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है। पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें धीमी गति और ब्रेक का कम उपयोग करने की सलाह दी गई है।
इसी बीच, लाहौल घाटी में अचानक बर्फबारी के कारण 150 से अधिक पर्यटक विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। स्थानीय पुलिस ने देर रात तक सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।