क्रिसमस पर हालांकि पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस देखने को नहीं मिली, लेकिन नए साल पर बर्फबारी होने की पूरी आशा बंधी है। जैसे जैसे नए साल का काउंट डाउन चल रहा है वैसे ही पहाड़ों की रानी शिमला में होटलों की बुकिंग होती जा रही है। इसी के चलते हिमाचल के कई पर्यटक स्थल पर्यटकों से भरे-भरे नजर आ रहे हैं। जहां धर्मशाला में धौलाधार की पहाडिय़ां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं वहीं शिमला में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगना जारी है।
नए साल पर होंगे बर्फ के दीदार
मौसम विभाग के अनुसार नए साल पर सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सकते हैं। अगर शिमला और मनाली में बर्फबारी होती है तो फिल्मी हस्तियां भी पहाड़ों का रुख करेंगी। इससे यहां के छोटे छोटे दुकानदारों की रोजी चलती है। एक अनुमान के तहत नए साल पर 50 हजार से अधिक पर्यटकों के जुटने की आशा है।