शिमला में भले ही नए साल में पर्यटकों को बर्फ़ देखने को नहीं मिली और न ही कारोना कर्फ्यू के चलते रात 10 बजे के बाद जश्न मनाने को नहीं मिला। बाबजूद इसके शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी। साल 2021 का पहला दिन पर्यटकों ने शिमला में ही मनाया ओर रात में जो कसर रह गई थी वह दिन में रिज मैदान पर इक्कठे होकर पूरी की। शिमला में पर्यटक खिली धूप का आनंद लेते नज़र आए।
उधर मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी की सम्भवना है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद है। शिमला का न्यूनतम 6.8 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान केलांग का माइनस 8.4 रहा।