Follow Us:

खालिस्तान संगठन और भिंडरावाला का झंडा वाहनों पर लगाकर बेधड़क हिमाचल में घूम रहे पर्यटक

बीरबल शर्मा |

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, पंजाब से आ रहे कुछ पर्यटकों द्वारा प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों और भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे अपने वाहनों पर सरेआम फहराहने से क्षेत्र में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। आए दिन प्रदेश की सड़कों पर पर्यटकों द्वारा मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन इस प्रकार से पर्यटकों द्वारा देशद्रोही गतिविधियों को अंजाम दिए जाने से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार की घटनाएं पर्यटन के लिहाज से व्यस्त रहने वाले चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सामने आई हैं। 

हैरानी की बात यह है कि इस प्रकार के देशद्रोही कार्य करने वाले वाहन बेधड़क होकर पुलिस की मौजूदगी में बिलासपुर जिला के बाद मंडी होते हुए कुल्लू जिला के मनाली तक पहुंच भी जाते हैं। इससे प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली के बड़े-बड़े दावों की कलई खुल गई है। जहां प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी संजय कुंडू पुलिस की सक्रियता को लेकर लगातार प्रसंशा करते हैं। वहीं, इस प्रकार से पुलिस के ठीक नाक के नीचे सड़कों पर चल रही देशद्रोही गतिविधियों पर पुलिस ने आंखें बंद कर दी हैं। 

इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और अभी भी एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली पर वाहनों पर खालिस्तान समर्थन और भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे देखे जा रहे हैं।

उधर मामले को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले संज्ञान में आया है और मामले को लेकर जनता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस बाबत हिदायत दे दी गई है।