Atal Tunnel Snowfall Stranded Tourists: अटल टनल और धुंधी क्षेत्र में सोमवार को भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद पर्यटक मनाली लौटने लगे, लेकिन सड़कों पर जमी बर्फ के कारण वाहनों के फिसलने से स्थिति गंभीर हो गई। अटल टनल के साउथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन बर्फ में फंस गए।
मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी थी, लेकिन सुबह लाहौल की ओर गए पर्यटक जब वापस लौटने लगे तो उनके वाहन बर्फ में फिसलने लगे। इससे वाहनों के आपस में टकराने का खतरा पैदा हो गया। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वाहनों को बारी-बारी से सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि धुंधी पुल से सोलंगनाला तक सैकड़ों वाहन सुरक्षित भेज दिए गए हैं। हालांकि, साउथ पोर्टल से धुंधी क्षेत्र के बीच अब भी कई वाहन फंसे हुए हैं। बर्फबारी लगातार जारी है, और पुलिस जवान पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जुटे हुए हैं।